बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड ,किया कमाल 

 

 

मोहम्मद शमी ICC टूर्नामेंट में हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और इसकी बानगी हम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में देख चुके हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने मैच में तीन विकेट हासिल करते ही वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं और मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शमी ने 200 वनडे विकेट 5126 गेंदों में हासिल किए हैं। जबकि स्टार्क ने ऐसा 5240 गेंदों में किया था। अब शमी ने सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने के मामले में दुनियाभर के सभी बॉलर्स को पीछे कर दिया है और पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

🔸सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट

➖मोहम्मद शमी-5126

➖मिशेल स्टार्क-5240

➖सकलैन मुश्ताक-5451

➖ब्रेट ली-5640

➖ट्रेंट बोल्ट-5783 ▪️

Shares