बहुत डरा हुआ है पाकिस्तान , डर रहा है कि कहीं भारत एयर स्ट्राइक न कर दे ,

‼️बहुत डरा हुआ है पाकिस्तान , डर रहा है कि कहीं भारत एयर स्ट्राइक न कर दे , पूरे देश में सेना की हलचल

 

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान, भारत से बुरी तरह घबराया हुआ है और उसे डर है कि कहीं भारत उसके खिलाफ एयरस्ट्राइक ना कर दे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने स्कर्दू एयरबेस को एक्टिव कर दिया है और उनके लड़ाकू विमान काफी नीचे उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान ने दक्षिण सेक्टर में फाइटर जेट्स की तैनाती की है। पाकिस्तान ने चीन के J-10, JF-17, F-16 फाइटर जेट्स को दक्षिण सेक्टर में तैनात किया है। पाकिस्तान को अपनी लाइफलाइन कही जाने वाले कराची पोर्ट पर अटैक का डर सता रहा है। भारत के मूवमेंट से पाकिस्तानी फौज भी डरी हुई है। पाकिस्तान ने बॉर्डर एरिया की तरफ फौज के ट्रक भेजे हैं। बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है। पाकिस्तानी सैनिकों और हथियारों की खेप को बॉर्डर की तरफ रवाना कर दिया गया है। पाकिस्तानी फौज को भारतीय सेना की कार्रवाई का डर सता रहा है▪️

Shares