बसंल ग्रुप के 30 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

 

 

भोपाल। प्रदेश के जानेमारी कारोबारी बंसल ग्रुप के मालिक सुनील बसंल और अनिल बसंल के 30 से ज्यादा ठिकानों शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग की टीमें सुबह 6 बजे से बसंल ग्रुप के महू और मंडीदीप के कई ठिकानों पर जांच कर कर ही हैं। बंसल कॉलेज के फस्र्ट फ्लोर को बंद कर दिया गया है। मंडीदीप इंडस्ट्रीयल एरिया में टीएमटी सरिया की फैक्ट्री में भी कार्रवाई चल रही है। आयकर टीम फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि आयकर विभाग की टीमें करीब 120 गाडिय़ों से छापेमारी करने पहुंची हैं।

आईटी की टीम ने मंडीदीप में बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकेंड फ्लोर को सील कर दिया है। इसके साथ इंडस्ट्रीयल एरिया में टीएमटी सरिया की फैक्ट्री में आयकर विभाग की दो टीमों पहुंची और अकाउंट विभाग में दस्तावेज जांचने शुरू कर दिए। महू के सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में करीब 10 अधिकारियों की टीम पहुंची हैं। जिन गाडिय़ों में आयकर विभाग की टीमें जिन गाडिय़ों से छापेमारी करने के लिए पहुंचे उन पर रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगाए गए थे।  इन पर रश्मि संग अरविंद लिखा है।  बताते हैं कि बंसल ग्रुप की मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल टीएमटी सरिया कंपनी में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। आयकर टीम ने गेट में ताला लगा है और गार्ड रूम के फोन कनेक्शन काट दिए गए हैं। आयकर के अधिकारी मजदूरों से भी पूछताछ कर रहे हैं।  आयकर टीम ने भोपाल में बंसल ग्रुप के ठिकानों के अलावा सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ईडीओएनएआई के बिट्टन मार्केट स्थित ऑफिस में भी छापामार कार्रवाई की है।

बसंल ग्रुप कर रहा है ये काम

भोपाल में बंसल ग्रुप ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का काम किया है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, तब इसका नाम हबीबगंज से बदलकर रानी कमलापति किया गया था। बंसल ग्रुप ने कई सडक़ों का निर्माण किया है। इनके टोल प्लाजा इसी ग्रुप के पास हैं। हाल ही में कोलार भोपाल के 15 किलोमीटर नई रोड बनाने का 222 करोड़ का काम भी इसी गु्रप को मिला है। औबेदुल्लागंज, रातापानी और इटारसी फोरलेन के 417 करोड़ रुपए का ठेका भी बंसल गु्रप के पास है।

कई क्षेत्रों में काम करता है बंसल ग्रुप

बसंल ग्रुप कई क्षेत्रों में काम कर रहा है। उसकी कई कंपनियों हैं। जिनमें प्रमुख हैं- बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल, बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्स एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल, बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्स एंड टेक्नोलॉजी एंड साइसेंस, भोपाल, बंसल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, भोपाल, बंसल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मंडीदीप, सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, इंदौर, बंसल हॉस्पिटल, भोपाल, बंसल न्यूज, भोपाल, बंसल एक्सट्रेशन एंड एक्सपोर्ट, मंडीदीप, एसडी बंसल आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड (टीएमटी सरिया), मंडीदीप, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल, बंसल माइंस एंड मिनरल्स, भोपाल, बंसल टेक प्रोफेशनल्स, भोपाल, बंसल पाथवे (रानी कमलापति रेलवे स्टेशन) भोपाल और बंसल वन, भोपाल।

Shares