फाल्गुन माह को होली का महीना माना जाता है. पूरा देश होली के इंतजार में है. देश और विदेश में ब्रज की होली की धूम होती है. यहां की लड्डूमार और लठमार होली काफी मशहूर है. लोग सबसे ज्यादा ब्रज में खेली जाने वाली होली का सालभर इंतजार करते हैं. अब उनके इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है. ब्रज की होली की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सब जग होरी, ब्रज में होरा, कैसा यह देश निगोड़ा… ब्रज की होली शुरू हो चुकी है. लोगों में इसका खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली खेलने के लिए श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में आ रहे हैं. ब्रज में होने वाली प्रमुख होली की तिथियों की भी घोषणा हो गई है. नंदगांव, बरसाना और वृंदावन की गलियों में रंग-अमीर और गुलाल की धूम कब से होगी, इसका इंतजार खत्म हो गया है. धार्मिक नगरी मथुरा राधा-कृष्ण के प्रेम की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है. यहां पर होली का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ खेला जाता है. यहां होली खेलने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और राधा-कृष्ण के प्रेम रूपी रंग में रंग जाते हैं. श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में 7 मार्च से प्रमुख होलिया प्रारंभ हो जाएगी. इसके बाद बरसाना और नंद गांव की लठमार होली, लड्डूमार होली और वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में खेली जाने वाली रंगों की होली की तारीखों की घोषणा हो गई है:::