बठिंडा देहाती के विधायक अमित रतन गिरफ्तार

 

विजिलेंस ने रिश्वत मामले में बठिंडा देहाती से आप विधायक अमित रतन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस बारे में विजिलेंस के किसी भी बड़े अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। लेकिन विजिलेंस से जुड़े कुछ गोपनीय सूत्रों ने पुष्टि कर दी है। रतन से पूछताछ की जा रही है। रतन के पिता अपने बेटे से मिलने पहुंचे हैं। बठिंडा के गांव घुदा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रीतपाल कुमार से गांव की विकास ग्रांट जारी करवाने के बदले आप विधायक अमित के करीबी रिशम गर्ग ने चार लाख रुपए लिए थे, विजिलेंस ने रिशम को रिश्वत के चार लाख समेत जब पकड़ा था तो आप विधायक भी सर्किट हाउस में मौजूद थे। विजिलेंस ने उक्त मामले में रिशम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। आरोपी विजिलेंस के पास 23 फरवरी तक रिमांड पर था। मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद हुई गिरफ्तारी सूत्र बताते है कि बीते दिनों विजिलेंस द्वारा जो रिकॉर्डिंग फोरेंसिक जांच के लिए भेजी थी।उसमे आप विधायक अमित रतन की आवाज पाई गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विजिलेंस को आप विधायक को गिरफ्तार करने के लिए हरी झंडी दे दी थी। अच्छे किरदार वाले पीए रखो सूत्रों से यह भी पता चला है कि पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मान ने अपने मंत्रियों को ताकीद की थी कि अच्छे किरदार वाले पीए रखो। अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को न रखो।

Shares