बजट 2025 का हो गया आगाज़, निर्मला सीतारमण ने मनाई हलवा सेरेमनी 

 

बजट 2025 का हो गया आगाज़, निर्मला सीतारमण ने मनाई हलवा सेरेमनी

 

 

देश में बजट 2025 को बनाने और पेश करने की प्रोसेस शुरू हो गया है। नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पारंपरिक हलवा सेरेमनी मनाई. इस सेरेमनी के साथ ही अब बजट बनाने की प्रोसेस से जुड़े सभी लोग बजट पेश होने तक के लिए वित्त मंत्रालय में ही लॉक हो जाएंगे. ना वो अब अपने घर जा सकेंगे और ना ही अपने किसी परिजन से बात कर सकेंगे. आखिर क्यों इतनी खास होती है ये हलवा सेरेमनी? हलवा सेरेमनी के साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के बजट डॉक्यूमेंट्स को फाइनल करने और उसके बाद उन्हें प्रिंट करने का काम शुरू हो जाता है. इसलिए बजट बनाने से जुड़े अधिकारी से लेकर स्टाफ तक के लोग बजट पेश होने तक यहीं लॉक रहते हैं और उससे पहले खुशी-खुशी इस काम में शामिल होने के उत्साह के तौर पर हलवा सेरेमनी मनाते हैं.

इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद अपने मंत्रालय के अधिकारियों और स्टाफ के साथ हलवा बांटती हैं. इस अवधि के दौरान वित्त मंत्री को भी कड़ी निगरानी में रहना होता है. वह खुद भी बेहद जरूरी होने पर ही बाहर जाती हैं. उनको भी फोन कॉल से लेकर अन्य तरह की स्क्रूटनी से गुजरना होता है▪️

Shares