दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिल रही है। 16 डिब्बों वाली इस ट्रेन में प्रतिदिन लगभग 70% सीटें खाली रहती हैं, जिससे रेलवे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में, इस ट्रेन में केवल 30% सीटों की ही बुकिंग हो पाती है। रेलवे ने इस स्थिति से निपटने के लिए ट्रेन के डिब्बों की संख्या कम करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लगभग एक महीने पहले ही इस ट्रेन के डिब्बों की संख्या घटाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद रेलवे बोर्ड जल्द ही 8 डिब्बों वाला नया रैक उपलब्ध कराएगा। चूंकि वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे अलग नहीं किए जा सकते, इसलिए मौजूदा 16 डिब्बों वाली ट्रेन को वापस भेजा जाएगा और उसकी जगह 8 डिब्बों वाला रैक लगाया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि डिब्बों की संख्या घटाने के बाद इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है▪️