फ्लैट में अनैतिक देह व्यापार संचालित करने वालों के विरुद्ध पुलिस की छापामार कार्यवाही

 

*देह व्यापार संचालित करने वाले संचालक एवं लिप्त 02 महिलाओ व तीन अन्य पुरुष सहित कुल 06 आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में।*

इंदौर – शहर मे अनैतिक रूप से देह व्यापार एवं उनकी गतिविधियों को संचालित करने वाले अपराधियो की धरपकङ व उनके के विरुद्द विधिसंगत आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर  मनीष कपुरिया द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-3  धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3  राजेश सिंह रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्रीमती पूर्ति तिवारी द्वारा थाना क्षेत्रों में अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पलासिया द्वारा देह व्यापार का संचालन करने वाले संचालक व लिप्त महिलाओं और पुरुष सहित छह लोगों को पकड़ा गया हैं।

क्षेत्र में वैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी संजय सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक फ्लैट में अवैध रूप से अनैतिक व्यापार संचालित हो रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सरस्तव अपार्टेमेन्ट के फ्लेट नं.202 सेकण्ड फ्लोर आनंद बाजार चौराहा के पास इन्दौर पर जाकर दबिश देकर संचालक व देह व्यापार मे लिप्त 02 महिलाओ व अन्य 03 आरोपियो को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम 01.राजेश मिश्रा निवासी श्रीनगर एम आई जी इन्दौर 02.इब्राहिम शेख निवासी अशरफी नगर खजराना, 03. राहुल दुबे निवासी उषा नगर,
04 दीपक पटेल निवासी पिपल्दा व दो महिला आरोपी को गिरफ्तार कर देह व्याापार अधिनियम की विभीन्न धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है, क्या आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी राजेश मिश्रा के द्वारा बताया गया है कि वह मजदूर वर्ग के लोगों से संपर्क कर अपने ग्राहक बनाता है तथा सस्ते में उक्त सुविधा उपलब्ध कराता है। आरोपी से प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस, उनि दिनेश कलेश,उनि सुशीला वर्मा ,प्र.आर.1749 देवेन्द्र सिंह,प्र.आर.3096 अमरराजसिंह चौहान, आर.3315 इमरत यादव , महिला आर.1699 ललिता , महिला आरक्षक 3415 पिंकी की सराहनीय भुमिका रही ।

Shares