फर्जी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज,

हिला के दस्तावेजों पर परिषदीय स्कूल में शिक्षक बनने वाले युवक पर बीएसए अब पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। बीईओ की तहरीर के आधार पर फर्जी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने पूरे प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि चोला क्षेत्र के गांव नवादा स्थित प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2010 में अरूण कुमार पुत्र पुत्र अवधेश ने शिक्षक पद पर नौकरी प्राप्त की थी। मगर जांच में उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी निकले। सीधे एसटीएफ से यह कार्रवाई हुई थी। तत्कालीन बीएसए ने शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी थी। उन्होंने बताया कि बीईओ को आदेश देकर शिक्षक के खिलाफ चोला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बीईओ विनोद कुमार ने बताया कि जिन कागजातों से अरुण ने नौकरी हासिल की वह प्रमाण पत्र किसी साधना नाम की महिला के थे। पूरे प्रकरण में विभागीय जांच होने के बाद कानूनी कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Shares