फर्जी पुलिस वाला गिरफ्तार, वर्दी की धौंस देकर करता था धनोपार्जन, भेजा गया जेल

*फर्जी पुलिस वाला गिरफ्तार, वर्दी की धौंस देकर करता था धनोपार्जन, भेजा गया जेल,*

*रिपोर्ट- सुनील मिश्रा*

*बरेली।* जिले में सिपाही की वर्दी पहनकर घूम रहे एक व्यक्ति को जनपद बरेली के बारादरी की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से वर्दी के अलावा पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी मिला है। पता लगा कि पत्नी भी पति के सिपाही न होने से अनजान थी। वह रोज रात में ड्यूटी की बात कहकर निकलता था और कुछ कमाई करके लौट आता था।बता दें विगत शुक्रवार की रात एक युवक सिपाही की वर्दी पहनकर बरेली स्थित त्रिमूर्ति तिराहे के आसपास घूम रहा था। वह खुद को सिपाही बताकर लोगों को हड़का भी रहा था। मॉडल टाउन चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने उससे पूछ-ताछ की तो वह घबरा गया और इधर-उधर की बातें करने लगा। पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपना नाम रोहित राठौर निवासी सुभाष चौराहा थाना सिविल लाइंस प्रयागराज बताया। युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि वह 2020 बैच का सिपाही है अपना पीएनओ नंबर बताते हुए खुद को हरदोई पुलिस लाइन में तैनात बताया।चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने पीएनओ नंबर जब एप में डालकर देखा तो वह सिपाही कार्तिक चौधरी का निकला। कार्तिक बिजनौर के निवासी हैं और उन्नाव में तैनात हैं। तब पुलिस ने रोहित राठौर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बारादरी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया।चौकी प्रभारी ने जब युवक के घर की तलाशी ली तो एक और वर्दी व आईडी कार्ड मिला। पत्नी बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र की निवासी है। उसने बताया कि उसकी मौसी ने आठ महीने पहले उसकी शादी कराई थी। यही बताया गया था कि पति सिपाही है। वह कभी खुद को बरेली में तो कभी हरदोई में तैनात बताते थे। अक्सर रात को ड्यूटी की बात कहकर वर्दी पहनकर जाते थे। कई बार रुपये भी लेकर आते थे। एक कमरे को कुछ दिन पहले ही छोड़कर यह परिवार मोहल्ले के ही दूसरे घर में आया था। पहले मकान मालिक ने बताया कि रोहित की हरकतों से कई बार उसे शक हुआ कि वह असली पुलिसवाला नहीं है।

Shares