फिर हुआ कुछ ऐसा कि टूटा दिल🟡
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टीम इंडिया अगले मैच के लिए प्रैक्टिस कर रही है। कल से शुरू होने वाला सीरीज का चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। भारतीय टीम के प्रैक्टिस के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की कप्तान रोहित शर्मा से शुभमन गिल को बाहर बुलाने के लिए कहती है। दरअसल, एक लड़की फैन नेट्स के पास खड़ी थी और लगातार “शुभमन गिल को बुला दो” की आवाजें लगा रही थी। जब लड़की की नजर रोहित शर्मा पर पड़ी तो उसने रोहित से जोर से कहा प्लीज शुभमन गिल को बुला दो…। इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने दो टूक जवाब देते हुए कहा- कहां से बुलाऊं? रोहित के इस जवाब से साफ पता चलता है कि शुभमन गिल प्रैक्टिस के लिए वहां मौजूद नहीं थे▪️