प्रोफेसर, ऑफिसर, शिक्षक समेत कई पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बैंक, शिक्षा, बिहार पुलिस के अलावा किन विभागों में वैकेंसी है, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है. नौकरी से संबंधित नोटिफिकेशन की सूचना देने के साथ आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां भी दी जा रही हैं. इसके तहत शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा के साथ चयन प्रक्रिया के बारे में भी अवगत कराएंगे, ताकि युवकों को आसानी से सभी जानकारी मिल सके

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक परफॉर्मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

BPSC Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करें. इसके बाद उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर आवदेन पत्र सबमिट करें. उसके बाद आवेदन पत्र की हार्डकॉपी लेकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते ‘ज्वॉइंट सेक्रेटरी-को-एग्जामिनेशन कंट्रोलर, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना- 800001’ पर 12 अक्टूबर से पहले तक भेज दें.

BPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पद

ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करने की प्रारंभिक तिथि-  04 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि- 21 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2020

BPSC: 600 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य द्वारा संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों में फैकल्टी के 603 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर नियुक्तियां होंगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी निर्धारित तिथि से पहले दिए गए पते पर भेजना होगा.

IBPS: कैसे होगा चयन?

IBPS Clerk के पदों पर भर्ती के आवेदित उम्मदवारों का चयन प्रिलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर होगा.

IBPS: ग्रेजुएट करें आवेदन

IBPS Clerk भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है.

IBPS Clerk: ये होगी सैलरी

IBPS Clerk X 2020 Notification के मुताबिक कुल 1557 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत चुने जाने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 7200-19300 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है.

IBPS Clerk X Recruitment: महत्वपूर्ण तारीखें

> ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 02 सितंबर 2020
> ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020
> आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020
> कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- प्रिलिमिनरी 18 नवंबर 2020
> ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- प्रिलिमिनरी 05, 12 और 13 दिसंबर 2020
> ऑनलाइन परीक्षा के परीणाम- प्रिलिमिनरी 31 दिसंबर 2020
> ऑनलाइन परीक्षा (मेन)- 24 जनवरी 2021

बैंक में नौकरी, IBPS ने निकाली बंपर भर्ती

IBPS Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 1500 से ज्यादा पदों पर क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 20 वर्ष की आयु से लेकर 28 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

CCL: मेरिट से होगा चयन

सभी उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.centralcoalfields.in/ind पर जाएं और दिए गए  निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर दें. वहीं, किसी भी वर्ग के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीवदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

CCL Apprentice Recruitment 2020: तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 05 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 अक्टूबर 2020

CCL: ये होगा वेतनमान

CCL Apprentice Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 7000 रुपये दिए जाएंगे. इन पदों पर 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं.

अप्रेंटिस के 1565 पद खाली, जान लें योग्यता

CCL Apprentice Recruitment 2020: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 1565 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं और एनसीवीटी/एसवीटी से मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना आवश्यक है.

PNB में कैसे होगा चयन?

जारी पदों पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
)

पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी

PNB Recruitment 2020: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. PNB में इस भर्ती के तहत कुल 535 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. बैंक में नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

 

Navodaya Vidyalaya Recruitment: चयन

आवेदित उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

NVS: ऐसे करें आवदेन

शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. उसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर conpune20@gmail.com पर भेजना होगा.

 

Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020

आवेदन की अंतिम तिथि- 11 सितंबर (शाम 5 बजे तक)
जारी पदों पर साक्षात्कार की तिथियां- 15 से 17 सितंबर, 2020

NVS: योग्यता एवं सैलरी

Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है. वही, वेतनमान के तौर पर टीजीटी को प्रतिमाह 32,500 रुपये जबकि पीजीटी और एफसीएसए को प्रतिमाह 31,250 रुपये दिए जाएंगे.

Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: पद

I. टीजीटी (TGT)- 98 पद
II. पीजीटी (PGT)- 283 पद
III. एफसीएसए (FCSA)- 73 पद

NVS: कई राज्यों में शिक्षक के पदों रिक्त

Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 454 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. शिक्षकों की भर्ती महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में होगी.

Bihar Police: ऐसे होगा चयन

Bihar Police Forester Recruitment 2020: आवेदित उम्मीदवारों का फॉरेस्टर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

Bihar Police Forester Recruitment 2020: आवेदन

फॉरेस्टर के पदों पर आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पूरा करें. वही, आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 450 रुपये और एससी, एसटी वर्ग को 112 रुपये जमा करने होंगे.

Bihar Police: 92,300 रुपये तक होगा वेतन

Bihar Police Forester Recruitment 2020: फॉरेस्टर के पदों पर  साइंस में 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 29200 –92300/- रुपये दिए जाने का प्रावधान है. फारेस्टर के पदों पर 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

बिहार पुलिस में वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई

Bihar Police Forester Recruitment 2020: बिहार पुलिस ने फॉरेस्टर के 236 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन करने की आज यानी 10 सितंबर आखिरी तारीख है.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 27 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2020

 

Shares