प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ ऑस्कर में चमकी, जानें LIST में कौन-कौन 🟡

 

 

भारत के लिए ऑस्कर 2025 एक खास अवसर लेकर आया है। गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा द्वारा समर्थित शॉर्ट फिल्म ‘Anuja’ ने ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी में जगह बनाई है। यह खबर न केवल भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह दिखाती है कि भारतीय कहानी कहने की कला दुनिया के बड़े मंचों पर अपनी जगह बना रही है। इस बार की सूची ने सिनेमा प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। Emilia Perez ने इस साल 13 नॉमिनेशन हासिल कर ऑस्कर इतिहास में अपनी जगह बना ली है। यह फिल्म अब ‘ऑल अबाउट ईव’ (1950), ‘टाइटैनिक’ (1997), और ‘ला ला लैंड’ (2016) जैसी दिग्गज फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है, जिन्हें 14 नॉमिनेशन मिले थे। “अनुजा” को 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए बोवेन यांग और रेचेल सेनोट द्वारा आयोजित नामांकन समारोह में घोषणा की गई। इस केटेगरी में 180 फिल्मों में से केवल पांच फिल्मों को नामांकन मिला है। “अनुजा” का मुकाबला “एलियन,” “आई एम नॉट ए रोबोट,” “द लास्ट रेंजर,” और “ए मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट” जैसी फिल्मों से है▪️

Shares