प्रदेश की 30 हजार बेटियों को मिलेगी स्कूटी बालिकाओं को ई-स्कूटी का विकल्प भी रहेगा

 

जोधपुर |

वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में सरकारी स्कूल से पढ़कर सरकारी कॉलेज में नियमित पढ़ने वाली प्रतिभावान छात्राओं के लिए स्कूटी योजना का दायरा बढ़ा दिया है। कालीबाई भील एवं देवनारायण योजना में कुल 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार बेटियों को अब स्कूटी मिल सकेंगी। बालिकाओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी लेने का विकल्प भी प्रस्तावित है।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के मुताबिक12वीं उत्तीर्ण सभी वर्गों की छात्राओं के लिए 2775 से 4162, एससी वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 1642 से 2463, सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग में ईबीसी की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में 985 से 1477, अल्पसंख्यक वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग में 1232 से 1848, अनुसूचित जनजाति एसटी की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में 8210 से 12,315, एसटी वर्ग की 10 वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में 1642 से 2463, विमुक्तु -घुमंतु- अर्द्ध घुमंतु छात्राओं के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 1051 से बढ़कर 1577 और देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में 2463 के स्थान पर संख्या 3695 कर दी है।

Shares