प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने की 49 दुकानें सील

 

इंदौर 2 जून 2021,
कलेक्टर  मनीष सिंह द्वारा धारा 144 के अंतर्गत जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर अनलॉक के दूसरे दिन बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 49 दुकानें सील करने की बड़ी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भी संचालित की जा रही दुकानें एवं वे दुकाने जहां कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता पाया जा रहा था उन्हें सील कर आईपीसी की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर  मनीष सिंह के निर्देशों के अनुपालन में इंदौर जिले में अनलॉक के दूसरे दिन प्रशासनिक अमले द्वारा धारा 144 के तहत जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इसी क्रम में एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख द्वारा एक, एसडीएम  प्रतुल चंद्र सिन्हा द्वारा 8, एसडीएम  सुनील झा द्वारा 4, एसडीएम  नरेंद्र पांडे द्वारा 14, एसडीएम  मुनीश सिकरवार द्वारा तीन, एसडीएम  पराग जैन द्वारा तीन, एसडीएम  अक्षय मरकाम द्वारा 5 एवं एसडीएम  शाश्वत शर्मा द्वारा तीन दुकाने सील कर धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कलेक्टर  सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अनलॉक के दौरान प्रतिबंधित गतिविधियों के संचालन करने एवं कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

Shares