प्रकृति की गोद में बसा ये नगर, नेचर और एडवेंचर का स्वर्ग

प्रकृति की गोद में बसा, तामिया मध्‍यप्रदेश का छिपा हुआ रत्न है। ये जगह उन लोगों के लिए स्‍वर्ग है, जो नेचर और एडवेंचर से प्‍यार करते हैं। 1,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, यह अनोखा हिल स्टेशन शहरी जीवन की हलचल से दूर आपको शांति और सुकून देता है। यहां चट्टानों के किनारों पर ब्रिटिश काल के कुछ घर बने हुए हैं। यहां आकर आप सतपुड़ा रेंज के घने जंगलों के बीच ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। यहां का तामिया वॉटरफॉल देखने लायक है। इस झरने को 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता देख मन बेहद खुश हो जाता है। अगर आप मध्यप्रदेश में छुट्टियां मनाने की सोच रहे हैं, तो तामिया जाकर आप प्रकृति से जुड़ सकते है

तामिया जाने के लिए

रेलवे स्टेशन-
तामिया का निकटतम रेलवे स्टेशन परसिया (45 किलोमीटर), छिंदवाड़ा (67 किलोमीटर) और भोपाल (220 किलोमीटर) है

हवाई मार्ग से : देश के बड़े शहरों से तामिया आने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा भी नागपुर का ही है जो तामिया से185 किमी की दूरी पर मौजूद है,

नजदीकी बस स्टेशन छिंदवाड़ा (67 किलोमीटर) है जबकि भोपाल हवाई अड्डा से तामिया की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है.

तामिया घूमने का सबसे अच्छा समय

तामिया एक शांत जगह है जहाँ साल भर जाया जा सकता है। घाटी में फैली हरियाली के साथ, यह आपको एक हिल स्टेशन का एहसास कराता है। लेकिन अपनी यात्रा का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, मानसून के मौसम यानी जून से सितंबर के बीच तामिया में छुट्टी मनाने की योजना बनाएँ।

Shares