BPSC ने कई पदों पर निकाली सरकारी भर्ती, 57700 तक होगी सैलरी
BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. BPSC द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए गणित विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाना है. इसके लिए BPSC ने 126 पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2020 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन की हार्ड कॉपी 18 नवंबर 2020 तक जमा कराई जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> पोस्ट ऑफिस में 634 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, 10वीं पास भी योग्य
HP Postal Circle GDS Recruitment 2020: सरकारी नौकरी के वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश जीडीएस भर्ती 2020 के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. हिमाचल प्रदेश (HP) पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 634 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> राजस्थान हाईकोर्ट में क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 65900 तक सैलरी
Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के तहत क्लर्क (Clerk), जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (Junior Judicial Assistant) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 01 नवंबर, 2020 तक चलेगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> इंडियन ऑयल में कई पदों पर वैकेंसी, 1.05 लाख तक सैलरी
Indian Oil Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा पानीपत रिफाइनरीज डिवीजन में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. IOCL में इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (JEA)/जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर क्वॉलिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25000 से लेकर 1.05 लाख रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 07 नवंबर 2020 निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर.
> रेल मंत्रालय भर्ती 2020: NRTI में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती, जानें सैलरी
Railway NRTI Recruitment 2020: रेल मंत्रालय के नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट (NRTI) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, जूनियर अकाउंट ऑफिसर समेत कुल 39 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nrti.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर, 2020 निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.