पिपरिया में गाेरक्षा प्रमुख की गोली मारकर हत्या

पिपरिया में राजीव गांधी वार्ड निवासी जिला गाेरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा की शुक्रवार शाम करीब पौने 7 बजे फिल्मी स्टाइल में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। नकाबपोश बदमाशों के मर्डर करने की यह पूरी घटना का वीडियो भी अब सामने आया है। सुपारी देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

शुक्रवार को रवि कार से तीन साथियाें के साथ होशंगाबाद की बैठक से लौट रहे थे। तभी काली मंदिर साइड से अंडरब्रिज पार करते ही उनकी कार को एक चारपहिया वाहन अड़ाकर रोका गया। करीब आधा दर्जन लोग रॉड, लाठियां लेकर उतरे और रवि पर हमला कर गाेलियां दागने लगे। कार के रुकते ही नकाबपोश बदमाशों ने लाेहे की रॉड और डंडों से कार पर हमला कर दिया। रवि के दोनों दोस्त कार का गेट खुलते ही जान बचाकर वहां से भाग गए। लहूलुहान रवि ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम ताेड़ दिया। एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया एक बिना चला कारतूस और कारतूस के दाे खाली खाेके मिले हैं। इधर, पिता विष्णु प्रसाद ने बताया इसी वर्ष रवि की शादी करने की तैयारी थी।
नामजद 9 लोगों पर केस
छोटे भाई अमित की शिकायत पर पुलिस ने नीतू वंशकार, मुन्ना पटेल, संजू पटेल, अभी तिवारी, अभिषेक चौरसिया, कल्लू मेहरा, नितिन सिलावट, रज्जू पुरबिया, अजीत पटेल और अन्य के खिलाफ हत्या और बलवे का केस दर्ज किया है।

रवि ही टारगेट था, बचने के लिए माैका नहीं दिया
रवि के साथी भूरा पटेल ने बताया चारपहिया वाहन से लगभग आधा दर्जन लोग उतरे गोलियां दाग दी। रवि ने मुझे और दो अन्य साथियों को भागने का इशारा किया। मुझे भी हमलावरों ने रॉड मारी। हमलावरों का टारगेट रवि था। उसे बचने का कोई मौका नहीं दिया।

अस्पताल में लग गई भीड़, पुलिस प्रशासन रहा तैनात
रवि गोरक्षा प्रमुख होने के साथ लोकप्रिय मजदूर नेता भी थे। रात को अस्पताल में भीड़ लग गई। देर रात एएसपी अवधेश सिंह पिपरिया पहुंच गए। एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, एसडीओपी शिवेंदु जोशी, टीआई प्रवीण कुमरे, सतीश अंधवान ने स्थिति संभाली।

राकेश पर केस दर्ज होने के बाद नाराज थे रवि
रवि हत्याकांड को लोग बजरंग दल के पदाधिकारी राकेश रघुवंशी पर दर्ज किए गए शस्त्र अधिनियम के केस से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना था कि पुलिस ने राकेश रघुवंशी को कुछ शहर के प्रभावशाली लोगों के कहने पर झूठा फंसाया है। इसके बाद रवि खासे आंदोलित थे।

Shares