पार्षद कालरा के साथ काली करतूत इंदौर की राजनीतिक को कर गई शर्मसार

 

 

 

पार्षद कालरा के साथ काली करतूत इंदौर की राजनीतिक को कर गई शर्मसार

 

*डर लगता है अब इस साफ सुधरे शहर में ,आपस मे एक दूसरे की पीठ खुजा कर वाह वाही लूटने वाले ,धनबल के सहारे सत्ता की सीढ़ियां चढ़ते बाहुबली,सत्ता पा कर सत्ता के मद में मदांध निरीह लोगो को कुचलने से भी परहेज नही करते। चुने हुए माननीयों की घटिया और ओछी गुंडागर्दी ने शहर के माथे पर जो कलंक लगाया है वो हजार बार भी सफाई के तमगे लाने पर भी धूल नही सकता ।*

 

*घर मे बलात घुस कर वरिष्ठ महिला नागरिक से अभद्रता करते हुए उसके अवयस्क पोते को नग्न करने का जो अति निंदनीय कृत्य हुआ है ऐसा शहर में कभी नही हुआ,इस घटना ने आम शांत प्रिय नागरिक को अंदर तक हिला दिया है।और ऊपर से मा को भी ऐसा नंगा करने की धमकी बाप रे बाप पराकाष्ठा है माननीयों के छत्र छाया में पनप रही गुंडागर्दी की । ये शांति प्रिय शहर है अब तो ये कहने में भी जुबान लड़खड़ाने लगी है ।आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग उन्ही की मानसिकता वाले माननीयों की शरण मे फलफूल रहे है । सत्ता के नशे में चूर चूर ये गिरोह प्रशासन को भी अपनी जेब मे रखें हुए है ,इन गुंडों गिरोह बाज़ों के लिए कोई नियम कानून नही बचा है । ये अपने आकाओं के दम पर स्वच्छंद विचरण कर शहर में जंगलराज कायम कर लिए है ।*

 

*सुराज ,सुशासन के पक्षधर पक्ष के शिखर पर विराजमान माननीयों तक क्या मेरी बात पोहच पाएगी , उम्मीद करूँ या ये मान लू की सारे कुएं में ही भांग घुली है,बस इतनी ही मांग है मेरी की इस साफ सुधरे शहर में मेरी व मेरे परिवार की आबरू बची रहे,मां अहिल्या के आशीर्वाद से कमा खा लूंगा ।*

 

*चौकीदार से विनम्र विनती है बागड़ से खेत नष्ट हो रहा है बागड़ को दुरस्त कर साफ सुधरे उपजाऊ खेत की रक्षा कीजिये ।*

 

जय हिंद जय भारत

 

*अमित सिंह परिहार*

पत्रकार

 

Shares