पाकिस्तान हुआ रातों रात अमीर, सिंधु नदी से मिला सोने का विशाल भंडार 

 

पाकिस्तान हुआ रातों रात अमीर, सिंधु नदी से मिला सोने का विशाल भंडार

 

सोना एक ऐसी कीमती धातु है जिसका संबंध मानव सभ्यता के इतिहास से जुड़ा हुआ है। पुराने समय में राजा-महाराजा अपने खजाने में सोना जमा करते थे और आज भी अधिकांश सरकारें अपने भंडार में अधिक से अधिक सोना रखना चाहती हैं। जिस देश के पास जितना अधिक सोना होता है, उसे उतना ही ताकतवर माना जाता है। भारत के पास करीब 876 टन सोने का भंडार है। अब पाकिस्तान को भी ऐसा खजाना हाथ लगा है जिसने वहां उत्साह की लहर पैदा कर दी है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सिंध नदी में सोने के बड़े भंडार की खोज की है।   रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने सिंधु नदी में करीब 32.6 मीट्रिक टन सोने का बड़ा भंडार खोजा है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 600 अरब पाकिस्तानी रुपए  बताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस भंडार से पाकिस्तान अपनी गरीबी और आर्थिक संकट को काफी हद तक दूर कर सकता है। पाकिस्तान के भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (GSP) ने इस खोज की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोने के कण पहाड़ों से सिंध नदी के पानी के साथ बहकर यहां जमा हो गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है▪️

Shares