पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण , TTP ने ली जिम्मेदारी
तहरीक-ए-तालिबान ( TTP ) ने पाकिस्तान के 16 वैज्ञानिकों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है। अपहृत किए गए लोग पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग के कर्मचारी बताए गए हैं। TTP ने अपहरण के बाद इन कर्मचारियों का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में ये कर्मचारी TTP की मांगों को मानकर अपनी रिहाई की अपील पाकिस्तान की सरकार से करते हुए नजर आ रहे है ।