परेड की तैयारी और परेड के दौरान कॉर्डिनेशन बेहतर होगी

सूत्रों के मुताबिक परेड की तैयारी और परेड के दौरान कॉर्डिनेशन बेहतर हो ये सुनिश्चित करने के लिए इस बार इंडोनेशिया का दस्ता करीब दो हफ्ते पहले भारत आ जाएगा। इस बार कोशिश की जा रही है कि पूरी परेड 90 मिनट में पूरी हो जाए। इसलिए इस बार परेड में पिछली बार के मुकाबले दो मार्चिंग दस्ते कम होंगे। रिपब्लिक डे परेड में पिछले साल कुल 16 मार्चिंग दस्ते होंगे। इस बार परेड में कुल 14 मार्चिंग दस्ते शामिल होंगे। इसमें 8 दस्ते सर्विसेज के यानी आर्मी, में नेवी और एयरफोर्स के होंगे। 5 दस्ते गृह मंत्रालय के तहत आने वाले फोर्स के और एक दस्ता कोस्ट गार्ड का होगा। BSF का एक दस्ता होगा , जिसमें सजे धजे ऊंट भी दिखाई देंगे। रिपब्लिक डे परेड में कुल 25 झांकियां होंगी, जिसमें अलग अलग राज्यों की झांकियों के अलावा डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स , डीआरडीओ, असम राइफल्स और कोस्ट गार्ड की भी झांकी होगी।6 पाइप बैंड परेड में शामिल होंगे। पिछली बार परेड में 3000 आर्टिस्ट ने कर्तव्य पथ पर देश की संस्कृति की झलक दी थी, इस बार 5000 आर्टिस्ट एक साथ कर्तव्य पथ पर भारत के विकास, विरासत और संस्कृति को दिखाएंगे। रिपब्लिक डे के टिकट अलग अलग जगह बने काउंटर से भी लिए जा सकते हैं। साथ ही एक वेबसाइट भी है, जिसके जरिए 2 जनवरी से टिकट लिए जा सकते हैं। वेबसाइट है – aamantran.mod.gov.in▪️

Shares