*पत्नी ने संभल हिंसा में पुलिस के एक्शन की तारीफ की तो पति भड़का, पत्नी से कहा- तू मुसलमान नहीं, काफिर है और दे दिया तलाक।*
यूपी के जिला मुरादाबाद में एक महिला निदा जावेद को उसके पति एजाजुल आब्दीन ने तीन तलाक दे दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह संभल हिंसा से संबंधित जामा मस्जिद का वीडियो यूट्यूब पर देख रही थी। इसमें पुलिस पर लोग पत्थर चला रहे थे। इतने में महिला के पति एजाजुल ने वीडियो बंद करने को कहा । इस पर मैंने उससे कहा कि जब कोई पुलिस पर पत्थर चलाएगा तो पुलिस को भी तो आत्मरक्षा का अधिकार है। इतने पर वो चिढ़ गया। और बोला तू पुलिस की तारीफ करती है, तू मुसलमान नहीं काफिर है और उसने तुरंत तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने पति की इस करतूत की लिखित में शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पुलिस अधीक्षक मामले की जांच के आदेश देते हुए संबंधित थाना प्रभारी को FIR लिखने के लिए आदेश दिया है।