पंजाब में जहरीली शराब से 21 मौतें ,

पंजाब में जहरीली शराब से 21 मौतें , हर तरफ आंसू, उजड़ा सुहाग, खोया बेटा, छिन गया पिता, मंजर देख हर कोई रोया 🔘

 

पंजाब के अमृतसर के कस्बा मजीठा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या को 21 तक पहुंच गई। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस कांड की वजह से कई महिलाओं के सुहाग उजड़ गए, कईयों ने अपने बेटे खोए तो किसी ने के सिर से पिता का साया उठ गया। बच्चे से लेकर बूढ़े व महिलाओं के आंसू थम नहीं रहे हैं। मजीठा में आंसुओं का सैलाब है। कस्बे के 21 लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिवारों को आसपास के लोग और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं। जिन लोगों ने भी यह त्रासदी देखी उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। मरने वालों में गांव मराड़ी कला के रहने वाले मेजर सिंह, परमजीत सिंह, तसबीर सिंह, सुखविंदर सिंह, सरबजीत सिंह गांव पतालपुरी का रोमी और गंजू राम, गांव थरैयावा का करनैल सिंह, अजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, गांव भंगाली कला का इकबाल सिंह, रमनदीप सिंह, रोबिनजीत सिंह, बलबीर सिंह, राजा, गांव तलवंडी कुम्मन का अमरपाल सिंह, गांव करनाला का काका, गांव करनाला का गगन, गांव भंगाली कला का सतपाल सिंह और जोगिंदर सिंह शामिल है। इसके अलावा 10 लोग अस्पताल में दाखिल है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।: वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही लापरवाही बरतने के तहत मजीठा के DSP अमोलक सिंह और थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अवतार सिंह को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों के नाम साहिब सिंह, प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह, निंदर कौर, साहिब सिंह, गुरजंट सिंह, अरुण उर्फ काला और सिकंदर सिंह उर्फ पप्पू है। इसके अलावा लुधियाना के पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार है। यह दोनों आरोपी लुधियाना की साहिल केमिकल्स के मालिक है।वहीं इस घटना के बाद जायजा लेने के लिए CM भगवत मान पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात की। इस दौरान CM ने पीड़ित परिवारों को 10/ 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। साथ ही परिवार के बच्चों की पढ़ाई और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखने का भी वायदा किया। CM ने कहा कि इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं जांच के दौरान पता चला है कि ऑनलाइन 600 किलो मेथेनॉल मंगवाई गई थी, जिसके जरिये यह शराब तैयार की गई थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम भी जारी है▪️

Shares