पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में हादसा, मजदूरों पर जा गिरा पिघलता लोहा, दो की मौत और कई झुलसे

 

*पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में हादसा, मजदूरों पर जा गिरा पिघलता लोहा, दो की मौत और कई झुलसे*

* पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के गांव कुंभडा स्थित श्री राम मल्टीमेटल्स प्राइवेट लिमिटड की भट्ठी में उबाल आने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा लोहा पिघलाने वाली भट्ठी में किसी डिब्बाबंद वस्तु के आने से हुआ। इससे पिघलता हुआ लोहा मजदूरों पर आ गिरा। हादसे के बाद सभी मजदूरों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। मृतक प्रवासी मजदूर की पहचान प्रमोद मंडल और चंदन कुमार के तौर पर हुई है। कुछ झुलसे मजदूरों को मंडी गोबिंदगढ़ के गोल मार्केट के पास स्थित एक निजी अस्पताल व अन्य मजदूरों को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना की जानकारी मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिले के गांव मिरजाफरी निवासी सुनील दास की शिकायत पर मंडी गोबिंदगढ़ के सुभाष नगर निवासी फैक्टरी मालिक अंकुर गर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता सुनील दास ने बताया कि हादसे में झुलसे मनजीत कुमार मंडल, चंदन कुमार, प्रमोद मंडल, चंदन कुमार शर्मा आदि श्रमिकों को फैक्टरी मालिक अंकुर गर्ग ने सुरक्षा उपकरण नहीं दिए थे। इसके चलते जब लोहा उन पर गिरा तो वह झुलस गए। वहीं मिल मालिकों ने मजदूरों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि वह सभी का इलाज करवा रहे हैं।

Shares