पंजाब:किसानों को पहले दिन से होगी फसल की अदायगी, 29 हजार करोड़ के कर्ज को मिली मंजूरी

 

*किसानों को पहले दिन से होगी फसल की अदायगी, 29 हजार करोड़ के कर्ज को मिली मंजूरी*

पंजाब की अनाज मंडियों में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। मंडियों में इस संबंधी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। इस बार खरीद केंद्र से स्टोरेज प्वाइंट तक गेहूं की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी वाहनों में जीसीएस सिस्टम इस्तेमाल होगा। साथ ही उनकी हर मूवमेंट पर सरकार की नजर रहेगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्विघ्न खरीद प्रक्रिया के लिए 29000 करोड़ रुपये की नकद कर्ज सीमा (सीसीएल) की मंजूरी दी है। खरीद के पहले दिन से किसानों को फसलों की अदायगी सुनिश्चित की जाएगी। किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह सूखी और पक्की हुई फसल ही खरीद केंद्रों में लेकर आए। ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े। सरकार की तरफ से गेहूं की खरीद में लगने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी खरीद केंद्रों में फर्स्ट-एड किट मुहैया करवाई जाएंगी। जिससे किसी भी अप्रिय घटना से सावधानी और पहल के आधार पर निपटा जा सके। मंडी बोर्ड द्वारा खरीद केंद्रों में पानी और पखानों के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अब सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश रुकने के 24 घंटों के अंदर-अंदर खरीद कार्य फिर से शुरू हो जाए। मार्केट कमेटियों को कहा गया है कि वह म्युनिसिपल समितियों के साथ तालमेल बनाए और खरीद के समय के दौरान बारिश पड़ने की सूरत में सक्शन मशीन और अपेक्षित लेबर उपलब्ध होने को सुनिश्चित बनाएं। इसके अलावा सरकार द्वारा जिलों को कहा गया है

Shares