ग्राम पंचायत असवार में हेराफेरी कर फरार चल रहा था आरोपी
लहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत असवार जहां सरपंच सचिव एवम कर्मचारियों ने मिलकर करोङो रुपये की हेराफेरी को अंजाम दे डाला जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बरिष्ठ अधिकारियों से की काफी मश्क्कत के बाद बरिष्ठ अधिकारियों ने मामला सज्ञान में लिया और मामले की जांच कराई तो सबकी आंखे फ़टी रह गयी और करोङो के घपले का हेरफेर उजागर हुआ और मजे की बात तो ये है कि रोजगार सहायक प्रभारी सचिव महोदय अजीत चौहान ने जिंदा तो छोड़ो मरे लोगो के नकली अंगूठे लगाकर करोङो रुपये की हेराफेरी कर डाली जिसे आज कई दिन की मशक्कत के बाद भिंड जिले के सिंघम उपनिरीक्षक रामबाबू यादव द्वारा दबोच लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाइंड पर लिया गया ।
*लहार थाने के एक अपराध में भी काफी समय से फरार चल रहा था आरोपी
करोङो रुपये की हेराफेरी कर फरार चल रहा रोजगार सहायक अजीत चौहान काफी समय से लहार थाने के समूहिक बलात्कार,वीडियो बायरल कर ब्लेक मेल की कई धाराओं में भी फरार चल रहा था जिसे सिंघम उपनिरीक्षक रामबाबू यादव ने मुखबिर की सूचना से धर दबोचा ।