नशे के नेटवर्क में फंसा छात्र, क्राइम ब्रांच ने डोरबेल पर बजाई कानून की दस्तक

 

भोपाल क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के सौदागर पर ऐसी चाल चली कि वो खुद को पोस्टमैन के हाथों फंसा बैठा। 19 साल का करन शर्मा ऑनलाइन वेबसाइट से केरला से LSD ड्रग्स मंगवा रहा था और टेलीग्राम पर बेच रहा था, लेकिन इस बार उसके पार्सल पर पुलिस की नज़र थी। टीम ने पोस्टमैन बनकर पार्सल डिलीवर किया और जैसे ही करन ने साइन किए, मौके पर दबोच लिया गया। पूछताछ में करन ने कबूल किया कि यूट्यूब से तरीका सीखकर पहले भी दो बार ड्रग्स मंगवा चुका है। 1.96 ग्राम LSD जब्त हुई, जो दुनिया की सबसे खतरनाक साइकेडेलिक ड्रग्स में गिनी जाती है और इंसान की सोच, होश और हकीकत का फर्क मिटा देती है। NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल की हवा खिलाने की तैयारी है। इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने खुफिया अंदाज़ में जो रोल निभाया, वो किसी थ्रिलर से कम नहीं था – कलीमउद्दीन से लेकर पूजा यादव तक हर जवान ने दिल से बाज़ी मारी।