नवोदित सितारों का है जमाना , नीतीश रेड्डी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में रचा इतिहास,

नवोदित सितारों का है जमाना , नीतीश रेड्डी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में रचा इतिहास, पापा के सामने ठोका पहला इंटरनेशनल शतक , आंखों से बह निकली ख़ुशी की धारा

 

 

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन शतक जमाकर इतिहास रच दिया। ये नीतीश का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है। इस शतक को देखने के लिए नीतीश के पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। बेटे के शतक पूरा होते ही पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और वो खुशी के मारे कूदने लगे। नीतीश ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका मारकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 171 गेंद ली। अपने शतक के दौरान नीतीश ने 10 चौके और 1 छक्का मारा। नीतीश पहली बार मेलबर्न में टेस्ट खेल रहे थे और इस मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोक 147 साल का टेस्ट इतिहास बदल दिया है। नीतीश का ये स्कोर 1947 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में 8 नंबर या उससे नीचे वाले किसी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है। नीतीश के शतक पर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बैठे 60 हजार से अधिक दर्शकों ने “स्टैंडिंग ओवेशन” दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर अनिल कुंबले का 87 रन था, जो उन्होंने 2008 में एडिलेड में बनाया था।

Shares