*अब निमाड़ से होकर गुजरेगा नर्मदा एक्सप्रेस-वे
*1206 किमी लंबे नर्मदा एक्सप्रेस वे से 30 हाईवे और सड़कें कनेक्ट होंगी*
*नर्मदा एक्सप्रेस वे का रूट पुनः संशोधित हुआ*
नर्मदा एक्सप्रेस वे का रूट अब संशोधित कर दिया गया है। पीएमओ में शिकायत के बाद, एक्सप्रेस वे अब निमाड़ क्षेत्र से होकर गुजरेगा, जिससे खंडवा, खरगोन, बड़वानी और आलीराजपुर जिले जुड़ेंगे। लगभग 1206 किमी लंबा यह एक्सप्रेस वे 11 जिलों को लाभान्वित करेगा और 30 नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे को कनेक्ट करेगा। सर्वे कार्य इस समय पश्चिम निमाड़ में जारी है।
प्रस्तावित नर्मदा एक्सप्रेस वे को लेकर पीएमओ में शिकायत के बाद अब इसका रूट पुन: संशोधित कर दिया गया है। अब एक्सप्रेस वे निमाड़ से ही होकर गुजरेगा। इससे निमाड़ के खंडवा, खरगोन, बड़वानी के अलावा अलीराजपुर जिला जुड़ेगा। सूत्रों के अनुसार इसे लेकर शासन द्वारा सर्वे कराया जा रहा है।
बड़वानी के सामाजिक कार्यकर्ता डा. ओपी खंडेलवाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पीएमओ में दस्तोवज के साथ इसकी शिकायत की थी। पीएमओ व मुख्यमंत्री ऑनलाइन में शिकायत के बाद संबंधित निर्माण व सर्वे एजेंसी ने इसमें संशोधन किया है। वर्तमान में इसे लेकर पश्चिम निमाड़ में सर्वे कार्य जारी है।
करीब 1206 किमी लंबा यह एक्सप्रेस वे अमरकंटक के अनूपपुर से आलीराजपुर तक बनेगा। इससे 11 जिले लाभान्वित होंगे। इसमें अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और आलीराजपुर शामिल है।