नरोत्तम मिश्रा को भाजपा आलाकमान जल्द ही संगठन में भेज सकता हैं

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को भाजपा आलाकमान जल्द ही संगठन में भेज सकता हैं, इसके आसार भी बन रहे हैं। ज्ञांतव्य है कि मध्यप्रदेश के मंत्रीमंडल की पुर्नगठन की खबरों के चलते मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल में अब नये कुछ चेहरों को शामिल कर सकते है। जिसके चलते वह 4 से अधिक वरिष्ठ मंत्रियों की जगह नये चेहरे लेने के विचार में हैं और पार्टी आलाकमान से भी इस बात की उन्हें हरी झंडी मिल गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक इसी क्रम में मध्यप्रदेश के कुछ नेता गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के बढ़ते कद से हैरान परेशान हैं, इसीलिये वह मामा से लेकर आलाकमान तक के कान भर रहे हैं। इधर स्वयं मुख्यमंत्री भी अपनी गददी बरकरार रखने के लिये बड़े नेताओं को येन केन प्रकारेण दिल्ली संगठन में शिफ्ट करवाने में लगे हैं। इसी के चलते अब वह प्रदेश में नंबर दो की स्थिति पर आ गये डा. मिश्रा को भी दिल्ली भेजना चाहते हैं। 
हालांकि डा. नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री के साथ पूरी शिददत से प्रदेश की सेवा में लगे हैं, उनके पास से ट्रांसफर पोस्टिंग की पावर भी अघोषित रूप से ले ली गई हैं वह केवल आम्र्स लायसेंस में ज्यादा व्यस्त हैं जिसकी हर जानकारी भी मुख्यमंत्री तक सीधी पहुंचती है। इसीलिये अब डा. नरोत्तम मिश्रा भी तीसरी निगाहों से उब चुके हैं, अब स्वयं संगठन लाइन में दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। यदि वह दिल्ली नहीं गये तो वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद भी सम्हाल सकते हैं, यदि इसमे भी दिक्कत आई तो मंत्रीमंडल पुर्नगठन में उनके विभाग के साथ परिवर्तन भी किया जा सकता हैं। 
Shares