नदी में पैर फिसलने से 2 बच्चे डूबे मौत

 

खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना अंतर्गत स्थित चिड़िया भड़क की नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक को आसपास के लोगों ने बचा लिया बरवाला थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को शाम 5:30 बजे के आसपास की है इंदौर के विजय नगर क्षेत्र के रहने वाले दो बच्चे को डूबने से मौत हुई है जिसमें एक का नाम दीपक और दूसरे का नाम नितिन है दोनों की उम्र 22 साल के आसपास है दोनों विजय नगर इंदौर के रहने वाले हैं पुलिस ने बताया कि इंदौर के रहने वाले यह सभी छह बच्चे चिड़िया भड़क में घूमने के लिए आए थे इसी दौरान दीपक नितिन और गणेश नहाने के लिए नदी में गए जैसे ही दीपक नदी में नहाने के लिए उतरा तो उसका पैर फिसल गया उसको निकालने के लिए उसका दोस्त नितिन उत्तरा तो उसका भी पैर फिसल गया नितिन को बचाने के लिए गणेश गया उसका भी पैर जल गया था लेकिन आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया लेकिन दीपक को नितिन की मौत हो गई दोनों की उम्र 22 साल के आसपास है पुलिस ने बताया कि 6 बच्चे 3 बाइक से चिड़िया भड़क आए थे

Shares