*✓भवरकुआ क्षेत्र के पालदा स्थित, अवैध रूप से संचालित पान मसाला फैक्ट्री का आरोपी संचालक गिरफतार।
*✓आरोपी के कब्जे से कुल पान मसाला बनाने की 6 मशीन, 150 विमल गुटका के खाली पाउच , 02 नग रोल विमल गुटका, 06 रोल राजश्री गुटका के बरामद (कीमत करीब 04 लाख 50 हजार)।
*✓आरोपी इंदौर शहर व यूपी के शहरों और ग्रामीण क्षेत्र में बेचकर करते थे अवैध लाभ अर्जित ।
इंदौर शहर में नकली समान एवं मिलावट खोरी कर, कारोबार करने वाले बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, शहर में पालदा स्थित सरदार नगर क्षेत्र में नकली विमल राजश्री गुटका बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। और नकली विमल, राजश्री गुटका की सप्लाई इंदौर शहर व यूपी के शहरो में कर रहे है। मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व भंवरकुआ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पालदा सरदार नगर स्थित फैक्ट्री पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति फैक्ट्री संचालित कर मशीनों के द्वारा नकली विमल, राजश्री गुटका के पाउच की अवैध रूप से बनाकर पैकिंग कर रहा हैं ,जिसको पकड़ा। जिससे नाम पता पूछते अपना नाम आरोपी (1) प्रतीक सिंह निवासी सरदार कॉलोनी पालदा इंदौर* का होना बताया गया।
आरोपी से लाइसेंस व वैधता के संबंध में पूछते कोई कागजात होना नहीं पाया गया ।
*आरोपी से पूछताछ करते आरोपी के द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के लालच में उक्त ब्रांड की इंदौर शहर व आसपास के इलाको के अलावा यूपी के शहरो और ग्रामीण क्षेत्र मैं बहुत अधिक डिमांड होने से आरोपी मशीन खरीद कर लाया और पालदा स्थित सरदार नगर क्षेत्र मैं किराए के मकान में बॉस नाम की माउथ फ्रेसनर की फैक्ट्री डाली जिसमें ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था, फिर आरोपी ने बॉस माउथ फ्रेसनर की आड़ में नकली विमल, राजश्री व पान मसाला गुटका बनाते हुए उक्त कम्पनी का गुटका यूपी के शहरो में सप्लाई करते हुए अवैध लाभ अर्जित करना स्वीकार किया।
*आरोपी के कब्जे से 06 पान मसाला बनाने की मशीन, 150 खाली विमल के पाउच, 2 नग विमल के रोल, 6 रोल राजश्री कंपनी के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना भंवरकुआ पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।