नए साल के आगमन के साथ ही भगवान श्री रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए लगभग सभी होटल बुक हो गए हैं. इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में दर्शन की समय सीमा को बढ़ा दिया है और भीड़ को प्रबंधित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है. अयोध्या जिला मुख्यालय में लगभग सभी होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं. अयोध्या में एक स्थानीय होटल के मालिक अंकित ने बताया कि हम इस नए साल में श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. हमारे सभी कमरे 15 जनवरी तक के लिए पहले से बुक हो चुके हैं. शनिवार सुबह जब जांच की गई तो एक ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म ने दिखाया कि कुछ होटलों और लॉज में अब भी कमरे उपलब्ध हैं. हालांकि कुछ होटल के मालिक कमरों की बुकिंग अधिक होने कारण किराया बढ़ा दिया है. होटल के मालिक प्रति रात एक कमरे का 10,000 रुपए से अधिक किराया ले रहे हैं▪️