नए साल के जश्नों में देशवासी डकार गए अरबों के शराब , UP सबसे आगे रहा , जहां बिकी 600 करोड़ की शराब

 

 

नए साल के मौके पर भारतीयों ने शराब पीने का एक नया रिकॉर्ड बनाया. देश में नए साल पर सबसे अधिक शराब की बिक्री उत्तर प्रदेश में हुई, जो 600 करोड़ से अधिक रही। वहीं, दिल्ली-NCR में 400 करोड़ की शराब बिकी है. दिल्ली ही नहीं देश और दुनिया के लोग भी नए साल के मौके पर हजारों करोड़ की शराब पी गए हैं. देश में शराब पीने के मामले में लोगों ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है. इसके अलावा कर्नाटक में 308 करोड़ की शराब की ब्रिकी हुई है, वहीं, तेलंगाना के लोग भी किसी मामले में पीछे नहीं रहे यहां के लोगों ने नए साल पर 402 करोड़ रुपये की शराब गटक ली. इसी के साथ केरल में 108 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. वहीं, ऑनलाइन एप्स पर चकना के तौर पर आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब की सबसे ज्यादा बिक्री हुई हैं▪️