धिक्कार है मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी पार्टी परः राकेश सिंह

गृहमंत्री  अमित शाह का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  राकेश सिंह ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है, जिनका नाम नरेंद्र था। 127 साल पहले महान नरेंद्र ने पूरे विश्व में भारतीयता की अलख जगाई थी, आज हमारे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है।  सिंह ने कहा कि इतनी जल्दी 6 माह के भीतर देश का चित्र बदल जाएगा,  यह हमने कभी सोचा नहीं था। उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने के लिए, धारा-370 और 35 ए को समाप्त करने के लिए, भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए और अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थी आज भारत के नागरिक बनने वाले हैं, इन सब के लिये प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व का हम आभार व्यक्त करते हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं कि वह प्रदेश की धरती पर नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होने देंगे। जो इस देश के नागरिक हैं वह कैसे इस देश की धरती से अलग रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कैसे इतना बड़ा झूठ बोल सकता है। जब देश की संसद ने कोई कानून पारित कर दिया तो उसे लागू करने से कोई रोक नहीं सकता।  सिंह ने कहा कि धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर और उनकी पार्टी पर जो मासूमों की लाशों पर भी राजनीति करते हैं। मध्यप्रदेश की जनता आपको बर्दास्त नहीं करेगी। जब भी मध्यप्रदेश में चुनाव होंगे तो पता चलेगा कि आपकी करतूत के कारण कांग्रेस कितने नीचे पहुंच चुकी है।

Shares