धार विधायक नीना वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा, वर्मा के दाे कुक, ड्राइवर समेत चार लाेग संक्रमित मिले हैं। जिले में सोमवार देर रात कुल 10 लोग संक्रमित पाए गए। पति के संक्रमित होने के बाद जांच में विधायक की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। इसके अलावा कुक्षी में 4 मरीज सामने आए हैं। सिंघाना, मनावर में भी मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. आरसी पनिका ने इनकी पुष्टि की है।
विधायक के पति कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद सभी को होम क्वारैंटाइन किया गया था। इनके संपर्क में आने वाले भाजपा नेताओं की भी जांच की जा रही है। पति का इलाज इंदाैर में चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी इंदाैर में भर्ती हैं।
संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार हुआ
10 नए संक्रमित आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 200 के पार पहुंच गया है। अब तक जिले में 208 लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं। अब तक 170 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। कोरोना से यहां अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी जिले में 30 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इंदौर और धार अस्पताल में इलाज चल रहा है।