प्रदेश में 2023 तथा 2024 में ऑनलाइन ठगी के 965 प्रकरणो में 138 करोड़ तथा डिजिटल अरेस्ट के 27 प्रकरणों में 14 करोड कि राशि ठगी गई । अपराधियों से 18 करोड कि राशि जब्त की गई तथा 510 को गिरफ्तार किया गया । यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रश्न के उत्तर में दी ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के 2023 में भोपाल में 53 , इंदौर में 184 के साथ कुल 444 प्रकरणों में 19 करोड़ की राशि की ठगी 2024 बढ़कर 94 करोड हो गयी । 2024 में भोपाल में 77, इंदौर में 141, जबलपुर में 94, उज्जैन में 44 मिलाकर प्रदेश के कुल 521 प्रकरण हुये । 2023 से 2024 में प्रकरण में 20% की वृद्धि हुई लेकिन राशि में पांच गुना ज्यादा ठगी हुई ।
मुख्यमंत्री जी बताया कि इन दो वर्षों में साइबर क्राइम के 510 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । अधिकांश प्रकरण में पुलिस , बैंक , इनकम टेक्स , सीबीआई , कस्टम , ट्राई के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी की ।
मुख्यमंत्री जी ने बताया कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के 2023 में 3270 अभियान में 12 लाख तथा 2024 में 3788 अभियान में 14 लाख लोगों ने हिस्सा लिया ।