दो दिन में निवेशकों के तीन लाख करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव से घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों के 3.11 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान को चेतावनी देने के महज तीन घंटे में ही सोमवार को शेयर बाजार में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। दोपहर 2.30 बजे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,54,15,637.95 लाख करोड़ रुपये था, जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होते समय यह 157 लाख करोड़ रुपये था। पिछले दो कारोबारी सत्रों में कमजोरी के कारण, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,11,234.47 करोड़ रुपये से गिरकर देर शाम के व्यापार में 1,54,15,637.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि यदि ईरान अपने प्रमुख सैन्य कमांडर कासेम सोलेमानी की हत्या का बदला लेने की कोशिश करता है, तो उस पर “बड़ी जवाबी कार्रवाई” की जायेगी। इस खबर के दुनियाभर के बाजार में उथल-पुथल मच गई। भारत पर भी इसका असर पड़ा।
Shares