देश में 67,208 नए मामले दर्ज किए गए 2,330 लोगों की मौत

 

 

देश में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है. हर दिन अब कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रहा है. भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,208 नए मामले दर्ज किए गए 2,330 लोगों की मौत हो गई. यह लगातार 10वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं. 15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं. भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,97,00,313 हो गई है. सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 8,26,740 सक्रिय मामले हैं अब तक 3,81,903 मौतें हुई हैं.

Shares