देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हजार के पार, 400 से अधिक लोगों की मौत
नई दिल्ली: चीन से शुरू हुई बीमारी कोरोना वायरस ने भारत में हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 941 मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है जबकि कुल 414 लोग इस महामारी के चलते मौत का शिकार हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में अब तक 938 संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 938 पहुंच गया है। इंदौर 569, भोपाल 168, उज्जैन 27, खरगोन 17, मुरैना 14, बड़वानी 17, होशंगाबाद 14, विदिशा 13, जबलपुर 12, देवास 7, शाजापुर 7, ग्वालियर 6, खंडवा 15, छिंदवाड़ा और रायसेन में 4-4, आगर मालवा 3, श्योपुर 3, मंदसौर, सतना, शिवपुरी, धार में 2-2, टीकमगढ़, शाजापुर, बैतूल, सागर, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला।
45 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 27, भोपाल 4, उज्जैन 3, खरगोन 2, जबलपुर 5, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
53 की मौत : इंदौर 37, उज्जैन 6, भोपाल 5, खरगोन 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक की मौत हो चुकी।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 232 नए केस सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 187 हो गई.
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1500 के पार हो गई है. जबकि 30 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं 30 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
बिहार में बुधवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 72 हो गई है.
तेलंगाना में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों की संख्या 514 हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच चुकी है. अब तक 1 लाख 33 हजार 572 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 44 हजार के पार पहुंच चुकी है. अमेरिका में अब तक 28 हजार से ज्यादा मौतें. 52,300 से ज्यादा लोग हुए ठीक हो चुके हैं.
इटली में कोरोना के 2,667 नए मामले सामने आए. कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 65 के पार पहुंची चुकी है. 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत. 13 मार्च के बाद सबसे कम नए मामलों ने उम्मीद जगाई है.
स्पेन में पिछले 24 घंटों में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 80 हजार के पार पहुंच गया है. यहां अब तक 18,812 लोगों की मौत हो चुकी है.