देश में अब तक मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 76 हजार को पार ,7745 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 9985 नए मामले सामने आए हैं और 274 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को अपडेट के मुताबिक, कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 76 हजार को पार कर गया है और 7745 लोगों की मौत हो चुकी है.

खास बात है कि एक्टिव मरीजों की संख्या से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक हो गई है. कोरोना से अब तक 1 लाख 35 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 33 हजार 632 है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और दिल्ली प्रभावित हैं. इन दोनों प्रदेशों में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार से अधिक है.

मध्यप्रदेश: यहां मंगलवार को 211 संक्रमित मिले और 6 मौतें हुईं। प्रदेश में कुल 9849 मरीज हो गए। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत ठीक नहीं है। दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत है। यह दोनों ही कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण है।

दिल्ली में कोरोना के मामले अब 31 हजार के पार हो गए. इस वायरस ने राजधानी में कुल 905 लोगों की जान ले ली. 24 घंटे में ही दिल्ली में साढ़े 13 सौ से ज्यादा नए केस आ गए, जबकि एक दिन में 7 लोगों की कोरोना ने ले ली जान. वहीं मुंबई में कोरोना के मामले 51 हजार से ज्यादा हो गए. यहां अब तक 17 सौ से ज्यादा की मौत हो चुकी है.

उत्तरप्रदेश: राज्य में मंगलवार को 388 नए मरीज मिले और 18 की जान गई। गौतमबुद्धनगर जिले में 38 मरीज मिले। यहां अब तक 691 मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 335 पहुंच गई। मरने वालों का आंकड़ा 301 हो गया है। हालांकि, अब तक करीब 60% मरीज ठीक हो चुके हैं।

अगर पूरे महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर गया है. अब तक महाराष्ट्र में 3289 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 42 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके है. अभी महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 44 हजार 860 है.

दिल्ली में जारी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1366 केस, अबतक 905 की मौत

इस बीच एक आंकड़े ने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, पिछले 7 दिनों में दिल्ली में कोरोना की ग्रोथ रेट 5.24 फीसदी थी, जबकि मुंबई में कोरोना की ग्रोथ रेट 2.99 फीसदी. इस रफ्तार से 7 जुलाई तक मुंबई में कोरोना के मामले 1,18,004 होंगे, तो दिल्ली में 1,34,061 हो जाएंगे.

राजस्थान: यहां मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए और 9 मरीजों ने जान गंवाई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 245 हो गई है। फिलहाल 2662 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राजस्थान में 255 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार: राज्य में मंगलवार को 208 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 2 की मौत हुई। यहां अब तक 5455 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 2652 एक्टिव केस हैं। बिहार में कोरोना से 33 लोगों की जान गई। औरंगाबाद पुलिस के एक दरोगा की कुछ दिन पहले मौत हुई थी, मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 69 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

Shares