कोरोना वायरस की तीसरी लहर की खबरों के बीच कोविड-19 के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. यही नहीं कोरोना से सबसे ज्यादा नए केस के मामले में केरल से भी राहत की खबर है. यहां भी कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है. जिसके चलते शुक्रवार को देशभर में कोरोना के कुल 37,868 नए मामले दर्ज किए गए. इससे पहले गुरुवार के देशभर में कोरोना वायरस के कुल 39,249 मामले दर्ज किए गए थे. शुक्रवार के अकेले केरल में ही 25,010 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो पिछले दिन यानी गुरुवार को 26,200 थे. उससे पहले बुधवार को केरल में एक ही दिन में 30,000 कोरोना के नए मामले सामने आए थे.
बता दें कि कोरोना वायरस से जूझ रही पूरी दुनिया में अबतक 22 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 46 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की लगभग 564 करोड़ डोज दी जा सकती हैं. शनिवार सुबह जारी किए गए अपने नए आंकड़ों में यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी दी कि वर्तमान वैश्विक केसलोड, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 22 करोड़ 37 लाख 90 हजार 289, 46 लाख 16 हजार 142 और 5.64 अरब थी.
सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतें सामने आई हैं जहां अबतक कुल 40,856,200 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 658,957 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोा संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर है जहां अब तक 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं ब्राजील कोरोना वायरस के केसों के मामलों में तीसरे नंबर पर है यहां अब तक 20,974,850 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इंग्लैंड में ये आंकड़ा अब 7,202,212 हो गया. रूस में कोरोना के कुल 7,000,636 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं फ्रांस 6,972,934 लोक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.