देशभर के ED दफ्तरों के बाहर आज बड़ा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, राहुल-सोनिया पर कार्रवाई से आगबबूला हुई पार्टी
कांग्रेस ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ ED की ओर से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल चार्जशीट को लेकर आज देशव्यापी विरोध का ऐलान किया है. पार्टी ने इस संबंध में सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों को सर्कुलर जारी किया है. कांग्रेस ने निर्देश दिया है कि प्रदेश समितियां अपने-अपने राज्यों में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तरों के बाहर आज प्रदर्शन करें. कांग्रेस का आरोप है कि गांधी परिवार को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत निशाना बनाया जा रहा है और पार्टी इसका डटकर मुकाबला करेगी▪️