देवास: औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव को लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

देवास औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव को लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

पीड़ित को थाने पर बिठाकर रखा और नहीं सुनी फरियाद….एसपी ने किया निलबिंत
————-

देवास लगातार विवादों में रहे औद्योगिक थाना टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव को आखिरकार एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है। दरअसल सुनील पिता गिरधारी लाल गुर्जर निवासी संजय नगर ने मनीष निवासी संजय नगर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर धारा 504,323 में प्रकरण दर्ज किया था। इसी घटना को लेकर 10 फरवरी को एसपी कार्यालय में सुनील गुर्जर की मां उषा बाई प्रतीक गिरधारी लाल गुर्जर पहुंची थी और अपनी आपबीती सुनाई थी। इस पर एसपी कार्यालय से तत्काल महिला आरक्षक स्वाति बघेल ने औद्योगिक थाने के प्रधान आरक्षक नंदलाल पटेल को सूचना कर कार्रवाई करने को कहा था।फरियादी पक्ष थाने पर करीब 5 बजे तक बैठा रहा। इसी दौरान थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव से मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। आरोपी मनीष कुमावत के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण मनीष व उसके साथियों ने 11 फरवरी को रेखा बाई पति बद्री लाल मालवीय निवासी संजय नगर के साथ मारपीट की थी। जिससे रेखा भाई के सिर पर चोट भी आई थी।सिर पर चोट लगने की अवस्था में रेखा भाई एसपी कार्यालय पहुंची थी। एसपी ने प्रथम दृष्टया टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव ने घटना को गंभीरता से नहीं लेते हुए लापरवाही बरती।इसी के चलते मनीष व उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया था। इसी को लेकर एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने टीआई बृजेश श्रीवास्तव को तत्काल निलंबित कर दिया।

Shares