दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में मचा हाहाकार,

 

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में मचा हाहाकार, चोरी हो गए 1 लाख अंडे; हजारों डॉलर थी कीमत

: अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है लेकिन इन दिनों यहां अंडों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात यह हैं कि अब यहां अंडों की चोरी भी होने लगी है। मामला पेन्सिलवेनिया शहर का है जहां हजारों डॉलर के एक लाख अंडों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक चोरी ग्रीन कैसल में पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स LLC में हुई है। अंडों की कीमत 40,000 डॉलर बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में इन दिनों अंडों की भारी कमी देखने को मिल रही है। अंडों की कीमतें बढ़ गई हैं। अमेरिकी कृषि विभाग का कहना है कि थोक भाव में अंडे की कीमत औसतन 7.08 डॉलर हो गई है, जो 2 साल पहले से 7 गुना ज्यादा है। न्यूयॉर्क में अंडों की कार्टन की कीमतें 11.99 डॉलर तक पहुंच गई हैं। सप्लाई कम और डिमांड अधिक है, तो ऐसे में लोगों को अंडों के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। कई लोग ऐसे भी हैं जो कीमतें और अधिक बढ़ने के डर से अधिक से अधिक अंडों को स्टॉक भी कर रहे हैं। फिलहाल, हालात को देखते हुए कुछ स्थानें पर खुदरा ग्राहकों के लिए खरीद की सीमा अधिकतम 3 कार्टन रख दी गई है। अमेरिका में अंडों की कमी के पीछे का कारण बर्ड फ्लू को बताया जा रहा है ▪️

Shares