दिल्ली में शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. दिन में कई बार हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक ऐसे ही हल्की बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इतना तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को 41.2 मिमी बारिश हुई है. इतनी बारिश दिसंबर के महीने में 101 साल बाद हुई है. इससे पहले 3 दिसंबर 1923 को दिल्ली में 75.7 मिमी बारिश हुई थी. उस समय बारिश की वजह से हाहाकार मच गया था. इस बार भी हुई बारिश से दिल्ली में ठंड बढ़ने की संभावना है. अभी तक यहां हल्की ठंड पड़ रही थी, लेकिन मौसम विभाग का दावा है कि अब कड़ाके की ठंड शुरू होने जा रही है. इसी प्रकार बारिश में भींगने की वजह से लोगों के बीमार पड़ने का भी खतरा बढ़ गया है▪️