दिल्ली में चुनाव हार चुके आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अब पंजाब का रुख कर रहे हैं। जिस वक्त दिल्ली में नई सरकार का गठन हो रहा था उस समय अरविंद केजरीवाल की सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया पंजाब के स्कूलों का दौरा कर रहे थे। मनीष सिसोदिया इस बार दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हारे हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद से ही वो गायब हैं। अब पता लगा है कि सिसोदिया इन दिनों पंजाब में हैं।
मनीष सिसोदिया पंजाब के शिक्षा मंत्री के साथ सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने तरनतारन में सरकारी स्कूलों को देखा। पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी उनके साथ थे। मनीष सिसोदिया पंजाब के शिक्षा मंत्री को बता रहे हैं कि वो पंजाब के सरकारी स्कूलों में दिल्ली का शिक्षा मॉडल कैसे लागू कर सकते हैं, लेकिन मजे की बात ये है कि मनीष सिसोदिया के दौरे की भनक मीडिया को नहीं लगने दी गई। हालांकि, कुछ लोकल रिपोर्टर मौके पर पहुंच गए, वीडियो बना लिए तो उनके कैमरों से वीडियो डिलीट करवा दिए गए, लेकिन मनीष सिसोदिया के दौरे की कुछ पिक्चर्स लीक हो गईं, तो खबर फैल गई। इसके बाद पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने सिसोदिया के दौरे को पंजाब के लोगों का अपमान बताया, पंजाब सरकार के कामकाज में दखलअंदाजी कहा। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि जब पंजाब में शिक्षा मंत्री मौजूद हैं, तो सिसोदिया को दौरा करने की क्या जरूरत है? अगर उन्हें सलाह देनी है तो बंद कमरे में दें। मंत्री के साथ मीटिंग करके दें, लेकिन स्कूलों का दौरा कर उन्होंने पंजाब का अपमान किया है। पंजाबियों की क्षमता पर सवाल खड़ा किया है। राजा वडिंग ने मांग की कि अगर सिसोदिया को स्कूलों का दौरा करना है तो भगवंत मान उन्हें पंजाब का शिक्षा मंत्री बना दें ▪️