दिल्ली चुनाव में “आम आदमी पार्टी” हार गई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। दिल्ली के नतीजों पर पंजाब के विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को “आप-दा” मुक्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई। जिनकी मेहनत से दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला है। अब पंजाब को “आप-दा” मुक्त करने का बीड़ा भी प्रधानमंत्री को उठाना होगा। पंजाबियों की नजर अब PM मोदी पर है, कब उनके नेतृत्व में पंजाब में मौजूद भय का माहौल खत्म होगा और लोग अमन शांति से रह पाएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने BJP की जीत पर कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी के मुख्यमंत्री आवास ‘शीश महल’ को अब लोगों ने खाली कर दिया है। भगवंत मान को अब अपना बोरिया-बिस्तर बांधना शुरू कर देना चाहिए । पूरा देश दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं की जीत का जश्न मना रहा है। पंजाब में बीजेपी की सरकार आने पर किसी को भी विदेश जाने के लिए अपना घर, संपत्ति या जमीन नहीं बेचनी पड़ेगी। सभी को यहीं काम मिलेगा। यह PM मोदी का विजन है।
दिल्ली में “आम आदमी पार्टी” की हार पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं दिल्ली के मतदाताओं को बधाई देता हूं जिन्होंने आम आदमी पार्टी के झूठ को नकार दिया है। पंजाब में भोले-भाले लोगों को गुमराह करके सरकार बना ली गई है, लेकिन आने वाले समय में यहां भी आम आदमी पार्टी का सफाया होगा। भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रवक्ता प्रितपाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मॉडल ध्वस्त, शिक्षा मॉडल विफल, शासन मॉडल टूट गया। पूरा दिल्ली मॉडल अब इतिहास बन गया है। पंजाब के वास्तविक उत्थान के लिए नया नारा “भाजपा फॉर पंजाब” है। वहीं BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि BJP की जीत ऐतिहासिक है, यह जीत मोदी पर जनता के विश्वास की है, यह जीत है मोदी के विकास माडल की। यह दिल्ली के जन जन की जीत है और झूठे ड्रामेबाज लोगों की हार है । पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि दिल्ली में AAP हार गई है। ये आप नहीं, बल्कि उनके अहंकार की हार है▪️