दिल्ली में मप्र भवन का लोकार्पण दो फरवरी को,श‍िवराज कैबिनेट की बैठक भी होगी!

चाणक्यपुरी दिल्ली में 150 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो गया,मध्य प्रदेश भवन का दो फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे।कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी मंत्री,लोकसभा- राज्यसभा सदस्य, विधायक शामिल होंगे। यहीं शिवराज कैबिनेट की बैठक भी होगी। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। हालांकि अभी बैठक का एजेंडा तय नहीं हुआ है।_
_बता दें कि मध्य प्रदेश भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल काम की गति धीमी रही। कार्यक्रम में प्रदेश से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री, प्रदेश के मंत्री और विधायकों को आमंत्रित किया गया है।_

_भवन में 66 डीलक्स और 38 विशेष कक्ष

_1.47 एकड़ भूमि पर निर्मित नए मध्य प्रदेश भवन में 66 डीलक्स कक्ष रहेंगे, जिनमें पांच सितारा सुविधाएं रहेंगी। वहीं 38 विशेष कक्ष भी रहेंगे। जिनमें मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक रुक सकेंगे।_
_इसके अलावा दो सौ श्रोताओं की क्षमता वाला बहुउद्देश्यीय हाल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष, और एक रेस्टोरेंट भी रहेगा। जिसका संचालन मप्र पर्यटन विकास निगम करेगा।अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन में तीन बेसमेंट, भूतल के अलावा छह तल हैं। भवन को सौलर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। इसके लिए भवन की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं!_

Shares